मोहला-मानपुर जिले में पिछले 5–6 वर्षों से हिंसक जंगली जानवरों की बढ़ती उपस्थिति ने वन क्षेत्र में हलचल बढ़ा दी है। पहले हाथियों का झुंड, फिर तेंदुए की दस्तक और अब जिले में बाघ के आने की पुष्टि हुई है। दक्षिण वन परिक्षेत्र के ग्राम नवागढ़ में बाघ ने एक पालतू गाय का शिकार किया है।

वन मंडलाधिकारी दिनेश पटेल ने बताया कि मौके पर मिले पगमार्क, कैमरा फुटेज और शिकार की प्रकृति स्पष्ट रूप से बाघ की मौजूदगी की पुष्टि करते हैं। तेंदुआ या चीता गाय को इतनी दूर नहीं ले जा सकते, इसलिए यह हमला बाघ का ही माना जा रहा है।

शिकार की लालच में बाघ के दोबारा लौटने की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में तीन कैमरे लगाए हैं। प्रारंभिक संकेतों के अनुसार बाघ संभवतः महाराष्ट्र की सीमा से होकर जिले में दाखिल हुआ है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल में न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार हाथी, तेंदुआ और अब बाघ की आमद से बस्तियों में खौफ बढ़ गया है, जबकि जंगलों में वन्यजीव गतिविधि पहले से ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है।