रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात आपसी विवाद और गाली-गलौच के चलते हुई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के डिंडौरी निवासी फुल्लम सिंह गोंड़, उम्र 24 वर्ष, के रूप में की गई है। घटना गुमा बना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात लगभग 12.05 बजे राहगीरों ने पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक को देखा। इसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से उरला पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां एम्स के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर, विशेषकर पीठ पर नुकीले हथियार से किए गए वार के निशान पाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही उरला थाना पुलिस ने देर रात ही जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से जुड़े तथ्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर दो नाबालिग सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह में रखा गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में घटना की वजह आपसी गाली-गलौच सामने आई है। आरोपियों से मंगलवार को विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है।