धमतरी में अवैध धान-चावल भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, दो राइस मिलों से 32 हजार क्विंटल उपज जब्त

धान का कटोरा या विकास का थाल?

धमतरी। जिला प्रशासन ने अवैध धान एवं चावल भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो राइस मिलों पर छापेमारी की। सोरम क्षेत्र की फूलमानी राइस मिल तथा धमतरी शहर की अशोक राइस मिल से कुल 22 हजार क्विंटल धान एवं 10 हजार क्विंटल चावल जब्त किया गया। जब्त माल की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है। कार्रवाई में खाद्य, राजस्व, मार्कफेड एवं मंडी बोर्ड के अधिकारी शामिल रहे।

धान खरीदी सुचारु, 81 हजार मीट्रिक टन से अधिक उपज की खरीदी

धमतरी जिले में धान उपार्जन पूरी पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ जारी है। जिले के 100 उपार्जन केंद्रों में अब तक 1,27,851 किसानों ने 1,19,541.09 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है। इनमें 76,046 सीमांत, 49,493 लघु एवं 2,312 अन्य श्रेणी के किसान शामिल हैं।

15 से 28 नवंबर 2025 तक 17,580 किसानों से 81,704.52 मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जिसका कुल मूल्य 193.86 करोड़ रुपये है। भुगतान प्रतिदिन किसानों के खातों में किया जा रहा है। प्रत्येक केंद्र पर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तैनात हैं, जो साप्ताहिक निरीक्षण कर रहे हैं।

अवैध परिवहन एवं भंडारण पर सतत निगरानी

अवैध धान परिवहन एवं भंडारण रोकने के लिए संयुक्त उड़नदस्ता सक्रिय है। ओडिशा सीमा से लगे बोराई (घुटकेल), बांसपानी, बनरौद एवं सांकरा चेकपोस्ट पर चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। अब तक 28 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें 1,253 मीट्रिक टन धान एवं दो वाहन जब्त किए गए हैं।

कस्टम मिलिंग कार्य में तेजी

विपणन सत्र 2024-25 के लिए जिले में 102 राइस मिलों का पंजीयन हुआ है। इनमें से 55 मिलों को 2,51,552 मीट्रिक टन धान उठाव की अनुमति दी गई है तथा 1,99,248 मीट्रिक टन का अनुबंध पूरा हो चुका है।

शिकायत निवारण के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सक्रिय

कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 11 में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अब तक प्राप्त 17 शिकायतों में से 14 का निराकरण किया जा चुका है। शेष पर कार्रवाई जारी है। किसान 07722-232808 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला प्रशासन धान खरीदी को पारदर्शी, सुगम एवं किसान हितैषी बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *