बैकुंठपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार रोककर जन्मदिन मनाना सोनहत के बीएमओ को भारी पड़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने बीएमओ डॉ. अनित बखला और उनके साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के ग्राम आनी निवासी डॉ. अनित बखला वर्तमान में सोनहत में बीएमओ के पद पर पदस्थ हैं। 28 नवंबर की रात वे अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने निकले थे। बैकुंठपुर से लगे रामपुर तिराहा क्षेत्र में उन्होंने अपनी कार (सीजी 16 सीआर 0016) बीच सड़क पर रोक दी और बोनट पर केक रखकर उसे काटा। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का कृत्य किए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉ. बखला और उनके दोस्त पर बीएनएस की धारा 285, 288, 3(5) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 122 और 177 के तहत एफआईआर दर्ज की है।