रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। तीन दिवसीय इस सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। उनकी रवानगी के दौरान स्वामी आत्मानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा निगम-मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
सम्मेलन का मुख्य विषय ‘विकसित भारत : सुरक्षा आयाम’ रहा। समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों तथा पुलिसिंग में सुधारों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने शहरी पुलिसिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों को पुरस्कार प्रदान किए तथा पुरस्कृत अधिकारियों के साथ फोटो सेशन के बाद हाई-टी में भाग लिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहली बार इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीन दिवसीय आयोजन अत्यंत सफल रहा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी शामिल हुए।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पहले यह सम्मेलन केवल दिल्ली में आयोजित होता था, किंतु प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब इसे देश के विभिन्न राज्यों में कराया जा रहा है। सम्मेलन में पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे में अब जितने दिन शेष हैं, उससे कम काम बचा है। बस्तर तेजी से बदल रहा है और अब वहां सामाजिक गतिविधियों तथा संसाधन विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।” अर्थात सत्पुरुषों का संग जीवन को सार्थक बना देता है।