चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह 10:27 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। झटके कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली और देवाल क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चमोली के आसपास ही रहा। हल्की तीव्रता के बावजूद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
उत्तराखंड भूकंपीय दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने हाल ही में जारी रीति संहिता-2025 के तहत नए भूकंप मानचित्र में पूरे राज्य को जोन-6 यानी अत्यधिक जोखिम श्रेणी में रख दिया है। पहले कुछ जिले जोन-5 और शेष जोन-4 में थे।
नए प्रावधान के अनुसार अब सभी निर्माण कार्यों में अत्याधुनिक भूकंपरोधी तकनीक अनिवार्य होगी। विशेषज्ञों ने बार-बार आने वाली भूकंपीय हलचल को भविष्य में बड़े खतरे की चेतावनी बताया है और सुरक्षित निर्माण पर जोर दिया है।
पुराने वर्गीकरण में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जोन-5 में थे जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी जोन-4 में। देश के 38 सबसे संवेदनशील शहरों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून और रुड़की भी शामिल हैं।