VIT यूनिवर्सिटी में बिलासपुर की छात्रा की मौत के बाद विरोध तेज, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बिलासपुर। सीहोर के आष्टा स्थित VIT यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बिलासपुर की 19 वर्षीय छात्रा नेहा साहुकार की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक की छात्रा नेहा पिछले 10 दिनों तक आईसीयू में भर्ती रही और 24 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ गया है और यूनिवर्सिटी परिसर में विरोध प्रदर्शन, आगजनी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की स्थिति बन गई है।

नेहा के पिता सुनील साहुकार ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खराब भोजन और देखरेख की कमी ने बेटी की सेहत बिगाड़ दी। उन्होंने बताया कि नेहा कई दिनों से परेशानी झेल रही थी, लेकिन समय पर उचित ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों ने प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए फीस वापसी की मांग की है।

परिजनों के अनुसार नेहा परिवार की बड़ी बेटी थी और अपनी छोटी बहन, जो कक्षा 6 में पढ़ती है, को बेहतर शिक्षा देने का सपना रखती थी। पिता ने कहा कि जिस स्थिति से गुजरकर नेहा पढ़ाई कर रही थी, वैसी परिस्थितियों में वे छोटी बेटी को वहां नहीं भेज सकते। उन्होंने कहा कि फीस वापसी की राशि छोटी बेटी की शिक्षा पर खर्च की जाएगी ताकि नेहा की इच्छा पूरी हो सके।

नेहा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी की हॉस्टल व्यवस्था, भोजन गुणवत्ता और प्रबंधन की जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और मामले की जांच की मांग की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *