सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में रक्षित केंद्र अंबिकापुर सहित कई थाना और चौकियों में संयुक्त रूप से जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस परेड का उद्देश्य जवानों को अनुशासित रखना, कर्तव्यनिष्ठा को मजबूती देना और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करना रहा।
रक्षित केंद्र अंबिकापुर में आयोजित मुख्य परेड की सलामी एसएसपी ने ली और इसके बाद परेड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेहतर टर्नआउट रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में थाना लुंड्रा, बतौली और सीतापुर में भी साझा जनरल परेड संपन्न हुई।
परेड के बाद एसएसपी ने अधिकारियों और जवानों का टोलीवार कूच कराकर निरीक्षण कराया। उन्होंने वाहन शाखा की जांच करते हुए सभी शासकीय वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइन के शस्त्रागार और स्टोर शाखा का निरीक्षण कर आर्म्स, एम्युनेशन और रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण पर जोर दिया।
अधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए संचालित पुलिस कल्याण कैंटीन और पुलिस बैंक का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए भी जवानों को प्रेरित किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण तूल सिंह पट्टावी, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित कुल 139 पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।