Nagar Panchayat Tumgaon : नगर पंचायत तुमगांव के बैंकों में हितग्राहीयो किसान भाइयों के लिए शुद्ध पेयजल की मांग

Nagar Panchayat Tumgaon :

Nagar Panchayat Tumgaon :  नगर के स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में हितग्राहीयो किसान भाइयों के लिए शुद्ध पेयजल की मांग की गई-धर्मेन्द्र यादव

Nagar Panchayat Tumgaon :  तुमगांव !  नगर पंचायत तुमगांव में दो बैंक सालों से संचालित है जिसमे नगर और पूरे आस पास के इलाके के लोग बड़ी संख्या में आते है और बैक में बड़ी संख्या में आस पास के लोग हितग्राही है लगभग नगर पंचायत तुमगांव के 80 प्रतिशत लोगो का खाता इन दोनों बैंक के संचालित हो रहा है !

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जब से संचालित है तब से आज तक बैंक में जाने वाले हितग्राहियों किसान भाइयों के लिए पेयजल का व्यवस्था नही है बैंक में बुजुर्ग गण बच्चे महिलाएं अधिक संख्या में आते है लेकिन जब हितग्राहियों को प्यास लगता है तो गरीब लोगों जो अपने पेंशन में जीवन यापन कर रहे है !

Disabled people : दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु शिविर का आयोजन

Related News

ऐसे गरीब लोग बैंक में लाइन में प्यासे खड़े रहते है और पेयजल नही मिल पाता इस सभी स्थिति में देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दोनों में शीघ्र ही किसान भाइयों बुजुर्ग गण महिलाएं बच्चों सभी के लिए पेयजल हेतु पानी की व्यवस्था कराने के लिए नगर के सक्रिय युवा पार्षद सभापति धर्मेन्द्र यादव ने बैंक प्रबंधक को आवदेन सौपा और जल्द ही बैंक में पेयजल समस्या को दूर करने और आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निवेदन किया जिस पर शीघ्र ही उचित व्यवस्था करने की बात बैंक प्रबंधक द्वारा कही गई।

Related News