रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा के विशेष सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा को उनके पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, दुर्गेश कुमार वर्मा को मंत्री की निजी स्थापना से हटाकर अब सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) में पुनः पदस्थ किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद परिवर्तन तुरंत प्रभावी हो गया है।