रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने शहर के तालाबों के आसपास 50 मीटर दायरे में हो रहे निर्माण कार्यों पर आपत्ति दर्ज करते हुए नगर निगम से स्पष्टीकरण मांगा है। करबला तालाब क्षेत्र में निर्माण की शिकायत जिला वेटलैंड संरक्षण समिति के डॉ. राकेश गुप्ता और स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई थी, जिस पर प्राधिकरण ने संज्ञान लिया है।
वेटलैंड नियम 2017 के उल्लंघन और हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना के आरोपों को लेकर प्राधिकरण ने नगर निगम और जिला वेटलैंड संरक्षण समिति से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस मुद्दे पर 1 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि शहर के बड़े तालाबों के आसपास सरकारी दबाव में निर्माण हो रहे हैं, जिससे प्राकृतिक धरोहरों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।