छत्तीसगढ़: कोरबा में गाय ने दिया दो सिर वाले बछड़े को जन्म, जन्म लेते ही तोड़ा दम, चमत्कार समझकर लोगों ने टेका माथा

कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गाय ने दो सिर, चार आंखें और दो मुंह वाले दुर्लभ बछड़े को जन्म दिया। यह अनोखी घटना विकास नगर, आईबी बस्ती के रहने वाले भगवान दास साहू के घर हुई। जैसे ही खबर फैली, पूरा मोहल्ला और आसपास की बस्तियां देखने के लिए उमड़ पड़ीं।

लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कोई इसे प्रकृति का करिश्मा बता रहा था तो कई ग्रामीण इसे देवी-देवताओं का चमत्कार मानकर हाथ जोड़कर प्रणाम करने लगे। कुछ बुजुर्ग तो बछड़े के सामने माथा टेककर आशीर्वाद मांगते दिखे। महिलाएं और बच्चे भी दूर-दूर से इसे देखने पहुंच गए।

दुर्भाग्यवश, दो सिर वाला यह बछड़ा जन्म के महज आधे घंटे बाद ही दम तोड़ गया। डॉक्टरों और पशु चिकित्सकों के अनुसार, इस तरह की जेनेटिक असामान्यता (पॉलीसेफली) में नवजात का जीवित रहना बेहद मुश्किल होता है। दोनों सिरों के बीच दिमाग और शरीर के अंगों का आपसी तालमेल नहीं बन पाता, जिससे सांस लेने में दिक्कत हुई और बछड़े की मौत हो गई।

मवेशी मालिक भगवान दास साहू ने बताया कि गाय पूरी तरह स्वस्थ है और उसने पहले भी कई बार सामान्य बछड़े दिए हैं। बछड़े की मौत के बाद परिवार ने पूजा-पाठ किया और विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीण अंचल में ऐसी घटनाएं बेहद दुर्लभ होती हैं, इसलिए पूरे इलाके में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे शुभ तो कुछ अशुभ संकेत बता रहे हैं, लेकिन हर कोई इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *