सक्ति में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर छापा मारने पहुंचे युवक पकड़े, एक आरोपी फरार

सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में परसदा खुर्द गांव से फर्जी आबकारी पुलिस बनकर उगाही करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सतर्कता से चार आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात पांच युवक एक ग्रामीण के घर पहुंचे। इनमें से एक ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी, जिस पर आबकारी विभाग और पुलिस के मोनो लगे थे, जबकि अन्य चार सिविल ड्रेस में थे। आरोपियों ने खुद को आबकारी अधिकारी बताते हुए जेल भेजने की धमकी दी और 30 हजार रुपये की मांग करने लगे।

संदेह होने पर ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेंद्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर के रूप में हुई है, जो सभी जांजगीर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से दो बाइक और तीन मोबाइल जब्त किए।

सक्ती एएसपी हरीश यादव ने बताया कि आरोपी किसी भी विभाग से संबद्ध नहीं हैं और रुपये वसूलने की नीयत से वर्दी व भेष धारण किया था। पुलिस ने अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर एक फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *