कांकेर। शहर में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार गलत दिशा से आ रही थी, जिसने दूसरी वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए चार लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाकर आवागमन सामान्य कराया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।