भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी से बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। सूचना मिलने पर टीम ने अचानक दबिश दी, जिस दौरान तस्कर कार छोड़कर मौके से भाग निकला। विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला आबकारी नियंत्रक आर.जी. भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी परिसर में एक कार के माध्यम से महंगे ब्रांड की शराब की अवैध ढुलाई की जा रही है। इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी की, लेकिन कार चालक फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न प्रीमियम ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 34 कार्टन, कुल 306 लीटर सामग्री बरामद की गई। इसकी बाजार कीमत लगभग ₹3,56,000 आंकी गई है। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पॉश कॉलोनी से साढ़े तीन लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, पुलिस को देखकर कार छोड़कर फरार हुआ तस्कर

19
Nov