SIR सर्वे करने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला: पथराव में नायब तहसीलदार और BLO गंभीर रूप से घायल

रतलाम। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बासिंद्रा गांव में बुधवार को SIR सर्वे करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। पथराव की इस घटना में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान टीम के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई।

सर्वे टीम पर हमला करने वाले तीनों आरोपी पास के उमर गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय वे शराब के नशे में थे। घटना की सूचना मिलते ही SDM तरुण, तहसीलदार वंदना किराड़े सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सायसिंह और बापी ताड़ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी शोकसिंह फरार है। तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *