भोपाल। मध्य प्रदेश में पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को नई दिशा देने के लिए गुरुवार से पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शुरू की जा रही इस सेवा के तहत इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। नई सुविधा के बाद श्रद्धालु मात्र तीन घंटे में उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग दोनों के दर्शन कर सकेंगे। हेलीकॉप्टर से आवागमन, मंदिर तक पहुंचाने और दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। एसडीएम पवन बरिया ने बताया कि सेवा के पहले यात्री सुबह 10 से 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर लैंडिंग से लेकर मंदिर तक दर्शन, सत्कार और सुरक्षित वापसी तक की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। उनका कहना है कि यह पहल राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन को बड़ा बढ़ावा देगी और श्रद्धालुओं को सरल, सुरक्षित और श्रेष्ठ दर्शन अनुभव प्रदान करेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय उद्यानों के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवाएँ शुरू की हैं। भोपाल से पचमढ़ी मात्र 40 मिनट और इंदौर से ओंकारेश्वर सिर्फ 25 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। महाकाल, ओंकारेश्वर, पचमढ़ी, कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के लिए उड़ानें उपलब्ध रहेंगी। इंदौर–ओंकारेश्वर रूट का किराया 2500 रुपये, जबकि भोपाल–पचमढ़ी रूट का किराया 5000 रुपये रखा गया है। सेवा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश देश में अंतरराज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला राज्य बन गया है।
पहले चरण में हेलीकॉप्टर सेवा तीन सेक्टरों में शुरू हो रही है।
सेक्टर-1 में इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर के बीच सप्ताह में पांच दिन उड़ान संचालित की जाएगी।
सेक्टर-2 में भोपाल, पचमढ़ी और मढ़ई के बीच सेवा उपलब्ध रहेगी।
सेक्टर-3 में जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़ और अमरकंटक को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा।कल से शुरू होगी पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा: अब 3 घंटे में हो सकेंगे महाकाल और ओंकारेश्वर के दर्शन

19
Nov