:रामनारायण गौतम:
सक्ती: सकरेली कलां में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. बोरदा,सरवानी सहित ग्राम के माता-बहनों सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रामनगर के तालाब से जल लेकर कथा स्थल पहुंचे, जल से वरूण देवता का आव्हान कर विधिवत कथा का शुभारंभ किया गया।

यह कथा 17 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। कथा प्रतिदिन सांय 6 बजे तक होगा तथा रात्रि 9 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है. ग्राम के मध्य स्कूल चौक में विशाल पंडाल बनाया कि जहां प्रतिदिन पं. मनोज तिवारी के द्वारा भागवत कथा वाचन किया जावेगा।