इंदौर। ढाई महीने की बच्ची को वैक्सीन लगवाने पहुंचे दंपती को शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ा। आरोप है कि डॉक्टर ने बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी। जब परिजनों ने रैपर पर दर्ज जानकारी देखकर आपत्ति जताई, तो डॉक्टर ने रैपर बदलने की कोशिश की और विरोध करने पर दंपती से मारपीट भी की। मामले में पुलिस ने संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
घटना मूसाखेड़ी निवासी राहुल ठाकुर की ढाई माह की बच्ची से जुड़ी है। सोमवार रात वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् हॉस्पिटल में पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल के पास वैक्सीन लगवाने पहुंचे। रिसेप्शन पर उनसे 7030 रुपए शुल्क लिया गया।
डॉ. अग्रवाल ने बच्ची को Hexa-2 वैक्सीन लगाई। इसी दौरान राहुल की नजर बच्ची की फाइल पर लगाए गए वैक्सीन रैपर पर गई, जिसमें एक्सपायरी मई 2025 दर्ज थी। एक्सपायरी डेट बीत चुकी होने पर उन्होंने आपत्ति जताई।
रैपर बदलने और मारपीट का आरोप
आरोप है कि डॉक्टर ने फाइल से रैपर हटाकर उसकी जगह दूसरा रैपर चिपका दिया। विरोध करने पर उन्होंने दंपती के साथ बदसलूकी की और मारपीट करते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया। दंपती को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
पीड़ित दंपती जूनी इंदौर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।