तखतपुर। शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया में कक्षा के दौरान शिक्षक के सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में शिक्षक विद्यालय के कमरे में आराम से सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि छोटे बच्चे पढ़ाई के बजाय स्कूल कार्य करते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों से पढ़ाई कराने की बजाय सफाई और अन्य कार्य करवाए जा रहे थे। इसे लेकर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई है और बच्चों के भविष्य तथा सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कामेश्वर बैरागी ने तत्काल जांच टीम गठित कर तीन दिनों के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बीईओ का कहना है कि वीडियो में दिख रही स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने शिक्षक के तत्काल निलंबन की मांग करते हुए शिक्षा विभाग की निरीक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नियमित निगरानी के बावजूद ऐसी लापरवाही सामने आना शिक्षण व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
ग्राम पंचायत उमरिया की सरपंच मधु कौशिक ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यापन समय में शिक्षक का सोना अस्वीकार्य है और यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण करने और मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से करने की बात कही। सरपंच ने कहा कि जांच निष्पक्ष हो और दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। ग्रामीणों ने भी विद्यालय की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है।