बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: 7 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना 10 साल से जंगल में कुटिया बनाकर रह रहा था — चोरी के पैसों से गर्लफ्रेंड पर उड़ाता था पैसा, परिवार समझ चुका था मर चुका है बेटा

कोरबा। दीपका थाना पुलिस ने बाइक और मशीनरी चोरी में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 14 चोरी की बाइक और SECL के 6 रोलर बरामद किए हैं। गिरोह का मुखिया, जयसिंह पटेल, पिछले 10 सालों से जंगल में छिपकर कुटिया बनाकर रह रहा था, जिसके बारे में उसके घरवालों को भी कोई जानकारी नहीं थी। परिजन उसे मरा हुआ मान बैठे थे।

मुख्य आरोपी की हैरान कर देने वाली लाइफस्टाइल

27 वर्षीय जयसिंह पटेल गिरोह का सरगना है। वह न तो आधार कार्ड रखता था और न ही किसी सरकारी पहचान का दस्तावेज़।
खदानों के आसपास ही घूमता, अलग-अलग जगहों पर सो जाता और चोरी के पैसों से खुद को “अमीर खानदान” का बताकर कई लड़कियों से दोस्ती करता था। उसके मोबाइल में आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियों के नंबर सेव मिले हैं, जिनसे वह प्यारी–प्यारी बातें कर पैसे खर्च करता था।

चोरी का खुलासा कैसे हुआ

कुछ दिन पहले SECL दीपका खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि खदान के पास पेड़ों के बीच एक युवक कुटिया बनाकर रहता है।
पकड़े जाने पर उसने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा कर दिया—दीपका, कुसमुंडा और सर्वमंगला चौकी क्षेत्रों में कई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें भी कबूल कीं।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं:
जयसिंह पटेल, अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव और इमरान अंसारी।
इसके साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले 3 खरीदारों को भी पकड़ा गया है।

10 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के अनुसार, मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल के खिलाफ पहले ही 10 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसका परिवार पिछले 10 वर्षों से उससे संपर्क न होने पर मान चुका था कि वह अब जिंदा नहीं है।

महिलाओं को फंसाने का तरीका

चोरी की बाइक बेचने के बाद मिलने वाले पैसों से वह अच्छे कपड़े खरीदकर खुद को रईस बताता था।
युवतियों से नजदीकी बढ़ाता, उनके फोन रिचार्ज कराता और पैसों की मदद करता था। पुलिस को उसके मोबाइल में दर्जनों लड़कियों के नंबर मिले हैं, जिनसे वह नियमित संपर्क में रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *