Chhattisgarh News: 4,000 कमर्शियल बकायादारों के कनेक्शन अब GPS से काटे जाएंगे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों से वसूली की प्रक्रिया को और सख्त तथा तकनीक-आधारित बनाने का निर्णय लिया है। अब कंपनी स्मार्ट मीटर और GPS सिस्टम के ज़रिए कमर्शियल उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन सीधे ऑफिस से ही काट सकेगी। इससे पहले कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों में जाकर खंभे से कनेक्शन हटाना पड़ता था।

4,000 कमर्शियल बकायादारों की सूची तैयार

ओएंडएम सर्किल ने 20,000 रुपए से अधिक बकाया रखने वाले लगभग 4,000 कमर्शियल उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है। इन उपभोक्ताओं की दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
कंपनी इन उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने से पहले तीन दिन तक SMS अलर्ट भेजेगी। इसके बावजूद भुगतान नहीं होने पर उनका बिजली कनेक्शन GPS सिस्टम से बंद कर दिया जाएगा। भुगतान के बाद ही कनेक्शन बहाल होगा।

तेजी से बढ़ रहे बकाये पर लगाम

बिलासपुर रीजन में बिजली बिलों का बकाया लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। पिछले कई महीनों से भुगतान न करने वालों की सूची बनाकर उनसे संपर्क किया जा रहा है।

1.61 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके

ओएंडएम सर्किल के तीनों डिवीज़न—बिलासपुर, मुंगेली और पेन्ड्रा—में अब तक लगभग 1.61 लाख पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं।
साथ ही सिटी सर्किल में भी करीब 80,000 मीटर बदले जा चुके हैं और काम लगातार जारी है।

पहले 1,400 घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं

इससे पहले कंपनी ने स्मार्ट मीटर के माध्यम से 1,400 घरेलू बकायादारों की बिजली GPS सिस्टम से बंद की थी, जिसके बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया था और कंपनी को बड़ी मात्रा में बकाया वसूली हुई। अब उसी तर्ज पर कमर्शियल उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *