सुकमा। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भेज्जी और चिंतागुफा के बीच के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
मौके पर अब भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक लगातार जवानों के संपर्क में हैं और स्थिति की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।