OnePlus 15 लॉन्च: आने वाले स्मार्टफोन भी होंगे महंगे, जानें वजह

OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत पिछले मॉडल की तुलना में अधिक रखी गई है। यही रुझान आने वाले दिनों में कई अन्य स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिल सकता है। तकनीकी उद्योग में बढ़ती लागत के चलते उपभोक्ताओं को अब नए फोन खरीदने के लिए अधिक खर्च करना पड़ सकता है।

OnePlus 15 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये तय की गई है, जबकि OnePlus 13 की लॉन्च कीमत 69,999 रुपये थी। दोनों कीमतें 256GB स्टोरेज वेरिएंट की हैं। यानी नया मॉडल करीब तीन हजार रुपये महंगा है।

इसी तरह iQOO 15 और Oppo Find X9 जैसे आगामी स्मार्टफोन भी अधिक कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं। इसकी मुख्य वजह फ्लैश मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमत बताई जा रही है। हाल के समय में AI सेक्टर के तेजी से बढ़ने के कारण फ्लैश मेमोरी चिप्स की मांग बढ़ गई है। AI मॉडल तैयार करने में भी यही चिप्स इस्तेमाल होते हैं, जिससे बाजार में इनकी कमी पैदा हो गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, चिप सप्लायर्स बढ़ती मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी में उपयोग होने वाली मेमोरी चिप्स का बड़ा हिस्सा AI कंपनियों को दिया जा रहा है, जिसकी वजह से चिप्स की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है।

ये बढ़ी हुई लागत आने वाले स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी लॉन्चेज में साफ झलकेगी, जहां नए मॉडल्स अपने पूर्ववर्ती वर्जन की तुलना में करीब तीन हजार रुपये तक अधिक कीमत पर आ सकते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *