छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आयोजित की जाएगी।
बैठक में धान खरीदी प्रक्रिया, किसानों के भुगतान और अन्य प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की संभावना है। सरकार कृषि से जुड़े निर्णयों को समय पर लागू करने और किसानों को समय पर राहत देने को लेकर गंभीर है।
इसके अलावा, विभागों से लंबित प्रस्तावों और राज्यहित के अन्य विषयों पर भी मंत्रिमंडल में विचार-विमर्श किया जा सकता है।