सुबह 9:30 बजे आए शुरुआती रुझानों में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए बहुमत के करीब पहुंचता दिखाई दे रहा है। एनडीए 146 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। रुझानों से स्पष्ट है कि मुकाबला तेजी से एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है।
महत्त्वपूर्ण सीटों की बात करें तो मोकामा में जेडीयू के अनंत सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं सीवान में बीजेपी नेता मंगल पांडे इस समय पीछे चल रहे हैं। रघुनाथपुर सीट से राजद उम्मीदवार और मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं, जिससे इस सीट पर मुकाबला और भी रोचक हो गया है।