रायपुर को मिले दो नए सुपर रैंडोन्यूर्स, 600 किमी साइक्लिंग पूरी कर रचा कीर्तिमान

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइक्लिंग प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण आया है। शहर के दो साइकिलिस्ट — सीए दल्लू जैन और जगन मोहन रेड्डी — ने 600 किलोमीटर की कठिन साइक्लिंग राइड पूरी कर ‘सुपर रैंडोन्यूर्स (SR)’ का खिताब हासिल किया है।

रायपुर रैंडोन्यूर्स के संचालक दीपांशु जैन (‘द बाइसिकल हब’) ने बताया कि यह उपलब्धि दोनों ने 8 नवम्बर को आयोजित “बीआरएम 600” राइड में हासिल की। उन्होंने 39 घंटे में यह दूरी तय की, जबकि अधिकतम समय सीमा 40 घंटे थी। यह आयोजन ‘ब्रेवेट डी रैंडोन्यूर्स मोंडियाक्स’ (Audax Club Parisien) के अंतर्गत हुआ, जिसमें 200, 300, 400 और 600 किमी की राइड्स एक ही कैलेंडर वर्ष में सफलतापूर्वक पूरी करने वाले साइकिलिस्ट को सुपर रैंडोन्यूर्स का दर्जा दिया जाता है।

राइड का रूट और अनुभव

600 किलोमीटर की इस रोमांचक यात्रा का रूट रायपुर–सोहेला–रायपुर (400 किमी) और रायपुर–राजनांदगांव–रायपुर (200 किमी) तक फैला था। इस दौरान दोनों साइकिलिस्टों ने रातभर घने जंगलों, ठंडी हवाओं और अंधेरी सड़कों से गुजरते हुए जबरदस्त हिम्मत और धैर्य का परिचय दिया।

भव्य स्वागत

राइड पूरी होने के बाद रायपुर मरीन ड्राइव पर शहर के सैकड़ों साइक्लिस्टों और परिजनों ने दोनों राइडर्स का फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ से गर्मजोशी से स्वागत किया। आयोजकों ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत संकल्प का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश में एंड्योरेंस साइक्लिंग कल्चर को नई ऊर्जा देने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *