नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लाल किला के पास सोमवार को हुई कार विस्फोट की घटना को आतंकी हमला घोषित किया गया। मंत्रिमंडल ने इसे जघन्य अपराध करार देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।
बैठक में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी तथा दोषियों की शीघ्र पहचान और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
सरकार ने जांच एजेंसियों को तेज गति से कार्य करने और बिना किसी देरी के अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के स्पष्ट आदेश जारी किए।