कवर्धा। जिले के ग्राम नगवाही की एक मार्मिक तस्वीर ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। बीमार पत्नी को बाइक पर बंधी चारपाई में लिटाकर इलाज की तलाश में भटकते हुए पति की पीड़ा की कहानी को आज की जनधारा ने प्रमुखता से दिखाया। इस खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और कैंसर पीड़िता कपूरा मरकाम को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।

मामले का विवरण
तीन साल से थायराइड कैंसर से जूझ रही कपूरा मरकाम को पर्याप्त इलाज न मिलने के कारण उनके पति समलू सिंह मरकाम ने अपनी पुरानी बाइक पर लकड़ी की पटिया बांधकर उसे चारपाई में बदल दिया। इसके ऊपर पत्नी को लिटाकर वे गांव-गांव इलाज की तलाश में घूम रहे थे।

तस्वीरे सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और जिला प्रशासन ने कपूरा मरकाम को रायपुर के उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया। अब उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
पति का बयान
समलू सिंह मरकाम ने कहा, “हम गरीब लोग हैं, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि मेरी पत्नी ठीक हो जाएगी। मीडिया ने हमारी आवाज तक पहुंचाई। बाइक पर बंधी चारपाई का दर्द अब राहत में बदल रहा है। प्रशासन की देरी पर सवाल जरूर है, लेकिन अब हमें भरोसा है कि बेहतर इलाज मिलेगा।”