:रमेश गुप्ता:
भिलाई: छावनी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है.
यहां के एक इंजीनियरिंग वर्क्स में काम के दौरान
क्रेन करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसके चालक की मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
हादसा सुबह 10 बजे का है. छावनी इलाके के पटेल पारा का रहने वाला 25 साल का नवल पटेल पिछले 1 साल से स्वास्तिक इंजीनियरिंग वर्क्स में काम कर रहा है. घटना के दिन भी वह सुबह क्रेन चला रहा है. इसी दौरान क्रेन बिजली तार के चपेट में आ गया. जिससे क्रेन में करंट आ गया. इस हादसे में नवल की मौत हो गई.

हादसे के बाद परिजनों ने स्वास्तिक इंजीनियरिंग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कंपनी के द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा का कोई भी ध्यान नही दिया जाता. न ही कर्मचारियों का ईएसआईसी कार्ड बना है. इसके अलावा किसी कर्मचारी का गेट पास या पहचान पत्र भी नही बनाया गया है.

बताया गया है नवल अपने घर का अकेले कमाने वाला था उसके घर में बुढ़े माता-पिता और छोटे 2 भाई 2 बहन है. इस हादसे ने पटेल परिवार से उनका कमाने वाला बेटा छिन लियाण् वहीं हादसे के समय मौके पर मौजूद साथियों ने नवल को अस्पताल पहुंचाया जानकारी लगने पर जामुल पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर रही है.