बालोद। जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पासिंग हुंडई क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम रायपुर से नागपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बालोद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात पकड़ीभाट गांव के पास जांच के दौरान इस वाहन को रोका। तलाशी में कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। गाड़ी सवार दोनों युवक इस रकम के स्रोत और उद्देश्य के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके।
मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने कार और बरामद रकम को कोतवाली थाना परिसर ले जाकर जब्त कर लिया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल दोनों संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है, वहीं आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।