दिल्ली के प्राशांत विहार कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने मुख्य आरोपी आतंकी उमर मोहम्मद की ह्युंडई i-20 कार की मूवमेंट राजधानी के संवेदनशील इलाकों में ट्रैक की है। सूत्रों के अनुसार विस्फोट में हाई ग्रेड मिलिट्री एक्सप्लोसिव के उपयोग की प्रबल संभावना है तथा मॉड्यूल का हैंडलर विदेश में सक्रिय है।
कार की मूवमेंट
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस से पता चला है कि उमर मोहम्मद की i-20 कार दोपहर करीब 2:30 बजे कनॉट प्लेस क्षेत्र में देखी गई। इसके बाद कार मयूर विहार में भी ट्रैक हुई। जांच अधिकारियों का मानना है कि आरोपी भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर रहा था।
मिलिट्री ग्रेड विस्फोटक का शक
क्राइम सीन की फॉरेंसिक जांच और विस्फोट की तीव्रता के विश्लेषण से पता चला है कि सामान्य विस्फोटकों के अलावा हाई ग्रेड मिलिट्री एक्सप्लोसिव का प्रयोग हुआ हो सकता है। एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें इसकी पुष्टि के लिए सैंपल की जांच कर रही हैं।
विदेशी हैंडलर सक्रिय
खुफिया इनपुट से खुलासा हुआ है कि पूरा आतंकी मॉड्यूल विदेश में बैठे हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था। इससे साजिश के अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े होने की पुष्टि होती है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और आईबी संयुक्त रूप से मामले की गहन जांच कर रही हैं तथा आरोपी उमर मोहम्मद की तलाश तेज कर दी गई है।