कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को 41 बैगा आदिवासी परिवारों के 125 लोगों ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ सनातन धर्म में पुनः प्रवेश किया। ये सभी परिवार पूर्व में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गए थे।
पंडरिया ब्लॉक के नेउर गांव में आयोजित घरवापसी कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा ने स्वयं सभी व्यक्तियों के पांव पखारकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल धर्म परिवर्तन नहीं अपितु अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर लौटने का आह्वान है। उन्होंने धर्म विरोधी ताकतों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग अभी भी सनातन धर्म में लौटना चाहते हैं उनका हृदय से स्वागत है।
विधायक बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन संकल्प के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक जागृति और एकता का संदेश पहुंचाना उनका उद्देश्य है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कुई गांव में भी 58 परिवारों की घरवापसी कराई गई थी। मंगलवार के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।