महासमुंद: ओडिशा से यूपी ले जाए जा रहे 60 किलो गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है। ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 60 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजे की बाजार कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है जबकि आयशर ट्रक और दो मोबाइल फोनों सहित कुल जब्ती 22 लाख 10 हजार रुपये की है।

10 नवंबर को मुखबिर सूचना मिली कि ओडिशा से पदमपुर मार्ग होते हुए एक आयशर ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की। पलसापाली बैरियर पर ओडिशा नंबर प्लेट वाले संदिग्ध ट्रक UP 72 BT 3907 को घेराबंदी कर रोका गया।

तलाशी में ट्रक की तिरपाल के नीचे तीन बोरों में छिपाकर रखा 60 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वाहन में सवार सद्दाम हुसैन (34) और कियामुद्दीन (26), दोनों प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा से गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश में बेचने की बात कबूल की।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। एएनटीएफ और बसना पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *