नई दिल्ली। सोमवार शाम दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के समीप लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके से आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए तथा तीन वाहनों में आग लग गई। इलाके में दहशत फैल गई।
धमाके का कारण स्पष्ट नहीं
धमाके की सटीक वजह अभी पता नहीं चल सकी है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही हैं। दमकल विभाग को कार में विस्फोट की सूचना मिली थी जिसके बाद तीन गाड़ियों में आग लगी।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है तथा राहगीरों और वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। जांच पूरी होने तक इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सुरक्षित रहने की अपील की है।