नशा विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ को मिली बड़ी सफलता…दो क्विंटल गांजा बरामद

मामले में तीन आरोपी — बुलू प्रधान, अनुज प्रधान और राजीब कुमार नायक को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं और लंबे समय से फरार थे।]

सब्जियों के नीचे छिपाकर कर रहे थे गांजा सप्लाई

दिनांक 08 फरवरी 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन (क्रमांक OD14/V4975) में कुछ व्यक्ति सब्जियों के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर उतई से सेक्टर-7 की ओर ले जा रहे हैं।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-7 रोड 24 के पास पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन को जब्त कर पुलिस ने तलाशी ली तो 7 सफेद बोरियों में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने अगले दिन यानी 09 फरवरी 2024 को वाहन चालक की पहचान कर पिकअप मालिक राजीब कुमार नायक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों — बुलू प्रधान और अनुज प्रधान — के साथ गांजा तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की।

तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए, भिलाई नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इस टीम में सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, आरक्षक शहबाज खान और आरक्षक त्रिलोक भाटी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

  1. बुलू प्रधान (30 वर्ष) – निवासी सरायपाली, उड़ीसा
  2. अनुज प्रधान (35 वर्ष) – निवासी मुनमुंडा, उड़ीसा
  3. राजीब कुमार नायक (41 वर्ष) – निवासी राउरकेला, उड़ीसा

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *