बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, 10 नवंबर 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बाराबंकी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कई नई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

सुरक्षा व व्यवस्थाएं:
सीएम के दौरे को देखते हुए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, सभा स्थल की तैयारी, अंबेडकर प्रतिमा के आसपास सफाई, रैंप निर्माण और हेलिपैड की तैयारी पूरी की जा रही है। प्रशासनिक अमला पूरे दिन सक्रिय रहा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
तैयारी का जायजा:
एसडीएम कार्तिकेय सिंह और सीओ जगतराम कनौजिया मौके पर पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।
स्थानीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा भी झांसापुरवा पहुंचकर अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर सोमवार रात 10 बजे से क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।