दुर्ग-भिलाई। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह साइबर रेंज थाना से नवीन कुमार राजपूत को कोतवाली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। यह आदेश 9 नवंबर की देर रात जारी किया गया।

ट्रांसफर का कारण
जानकारी के अनुसार, यह फेरबदल दो दिन पहले हुई हत्या की घटना के बाद किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष आचार्य (47) की हत्या के मामले में कार्रवाई में देरी और घटना स्थल पर प्रतिक्रिया न आने के कारण यह कदम उठाया गया।

मंत्री की नाराजगी
घटना के अगले दिन मंत्री गजेंद्र यादव मृतक के घर और घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया, लेकिन देर से आने पर मंत्री नाराज हुए। बाद में मंत्री ने IG को अपनी नाराजगी भी जताई। इसके बाद देर रात एसएसपी ने ट्रांसफर आदेश जारी किया।
नए प्रभारी की नियुक्ति
नवीन कुमार राजपूत को कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। आदेश की प्रति एसएसपी कार्यालय से जारी की गई है।
