रायपुर में मतदाता सूची सुधार में अव्यवस्था: बीएलओ घर नहीं पहुंच रहे, लोग फॉर्म के लिए भटक रहे

रायपुर। मतदाता सूची में नाम जांचने और नए नाम जोड़ने के लिए शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के अनुसार, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) लेकर घर-घर जाना था, लेकिन शहर के कई वार्डों में लोग उन्हें देख पाने के लिए तरस रहे हैं।

अधिकांश वार्डों में केवल कुछ ही बीएलओ घूमते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीएलओ के साथ हर मोहल्ले में सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाए, ताकि लोग एक ही जगह पर जाकर अपना फॉर्म भर सकें।

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटना है। हालांकि, बीएलओ का कहना है कि कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं मिल रहे। खासकर वो महिलाएं जो शादी के बाद दूसरे राज्य या जिले में आई हैं, उनके नाम भी सूची में नहीं हैं। इसके अलावा, वार्ड परिसीमन और मतदान केंद्र बदलने के कारण भी कई लोगों के नाम नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से अब तक गणना प्रपत्र बांटने का काम केवल 10% पूरा हुआ है।

2003 की सूची में नाम कैसे देखें

2003 की मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर जाएं। जिला, विधानसभा और मतदान केंद्र चुनकर अपना नाम देखा जा सकता है।

ऑनलाइन फॉर्म भरना

मतदाता अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, ECI नेट ऐप या voters.eci.gov.in वेबसाइट से ऑनलाइन भी फॉर्म भरा जा सकता है। किसी समस्या पर टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

दस्तावेज़ की आवश्यकता

बीएलओ नोटिस मिलने पर मतदाता को जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, वन अधिकार/जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेंशन या बैंक पहचान पत्र आदि में से कोई एक दस्तावेज पेश करना होगा।

बीएलओ प्रक्रिया

बीएलओ घर जाकर दो कॉपी वाले गणना प्रपत्र देंगे। इसमें 2003 के आधार पर जानकारी भरनी होगी। फॉर्म जमा करने पर बीएलओ पावती की एक कॉपी देंगे। 2003 के बाद आने वाले नए निवासियों के नाम सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ ऑनलाइन मदद करेंगे।

कार्रवाई

सभी बीएलओ को फॉर्म घर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई लापरवाही पाई गई तो जांच और सख्त कार्रवाई की जाएगी। काम निर्धारित समय में पूरा होना अनिवार्य है।

नवीन कुमार ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *