ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पकड़े गए बांग्लादेशी परिवार को अब उनके देश वापस भेजा जाएगा। कुल 8 बांग्लादेशियों की नागरिकता की पुष्टि उनके देश के दूतावास ने की है, जिसके बाद उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, यह परिवार 10 अक्टूबर को ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र से पकड़ा गया था। यह परिवार लंबे समय से शहर के किराए के मकान में रह रहा था। अब इन्हें असम स्थित डिपोर्टेशन सेंटर भेजा जाएगा। वहां से BSF के माध्यम से सभी 8 बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। यह कार्रवाई 17 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस प्रक्रिया में पूरी सतर्कता बरत रही हैं ताकि बिना किसी परेशानी के सभी व्यक्तियों को उनके देश भेजा जा सके।
इस घटना के साथ ही राज्य प्रशासन ने यह संदेश भी दिया है कि अवैध प्रवास और घुसपैठ पर सख्त निगरानी जारी है।