लखनऊ/हापुड़। हापुड़ पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी गौ-तस्कर हसीन को ढेर कर दिया। घटना में उसके अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक कार बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, हसीन संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के मैनौटा गांव का निवासी था और उसके खिलाफ हापुड़, संभल, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और गौतमबुद्ध नगर सहित विभिन्न जिलों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इसमें गोकशी, हत्या की कोशिश और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
घटना रविवार देर रात कपूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश प्रतिबंधित पशुओं को वाहन में लादकर ले जा रहे हैं। इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हसीन के शरीर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसके साथी मौके से भाग निकले। हसीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
हापुड़ एसपी ज्ञान जय सिंह ने बताया कि हसीन के खिलाफ गौ-वध निवारण अधिनियम के तहत भी मामला था और उसे पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। हसीन के मारे जाने के साथ ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को समाप्त किया और उसके अवैध हथियार भी जब्त किए।
बीते 39 दिनों में राज्य में एक दर्जन मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई कुख्यात बदमाश ढेर हो चुके हैं, जो पुलिस की सक्रिय कार्रवाई का संकेत है।