शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शासकीय राशन दुकान से करीब 100 क्विंटल अनाज चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया है। यह घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो गांव की है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गरीबों के लिए रखा गया गेहूं और चावल पार कर दिया।

जानकारी के अनुसार, चोर 127 बोरी गेहूं (करीब 65 क्विंटल) और 57 बोरी चावल (करीब 30 क्विंटल) ले गए। चोरी हुए अनाज की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। सुबह जब दुकान के सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताले का कुंदा टूटा हुआ है और सारा अनाज गायब है।
यह अनाज गरीबों के बीच राशन वितरण के लिए रखा गया था। चोरी की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने इसे गरीबों के हक पर डाका बताया और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। देवलोंद थाना पुलिस का कहना है कि चोरों के सुराग जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।