बलरामपुर। धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले कोचियों की हलचल तेज हो गई है। इसी बीच प्रशासन ने फिल्मी अंदाज में जंगल से अवैध धान जब्त किया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम आनंद राम नेताम का डायलॉग चर्चा का विषय बन गया — “जानी, तुम झुकेगा नहीं तो हम रुकेगा नहीं।”

जानकारी के अनुसार, रामचंद्रपुर तहसील में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 143 बोरी अवैध धान के साथ एक पिकअप वाहन पकड़ा। टीम के पहुंचते ही बिचौलिए धान को जंगल में छिपाकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जब्त किया गया धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था। बलरामपुर कलेक्टर के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी से पहले बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण की कोशिशों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

इस कार्रवाई से अवैध धान कारोबार में शामिल बिचौलियों में भय और हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।