रायपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किए गए कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर की 24 घंटे की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है। आज (10 नवंबर) उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। रायपुर पुलिस आरोपी की एक सप्ताह की रिमांड की मांग करेगी ताकि आगे की पूछताछ जारी रखी जा सके।

रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रविवार को रेगुलर कोर्ट न लगने के कारण पुलिस को केवल एक दिन का रिमांड मिला था। अब रेगुलर कोर्ट में आरोपी की पेशी होगी। गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस ने वीरेंद्र तोमर का जुलूस भी निकाला था।
वीरेंद्र तोमर के खिलाफ कई पुराने मामले दर्ज हैं—
- 2006: व्यापारी पर चाकू से हमला (आजाद चौक थाना)
- 2010: गुढ़ियारी में पैसों को लेकर मारपीट
- 2013: हत्या का मामला
- 2016: मारपीट
- 2017: महिला को धमकाने का आरोप
- 2019: धोखाधड़ी, कूटरचना और ब्लैकमेलिंग के केस
उसके बेटे रोहित तोमर पर भी 2015 से 2019 के बीच अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।