जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शादी का झांसा देकर सरकारी कॉलेज की लैब टेक्नीशियन युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सिवनी निवासी शिवाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर विजयनगर स्थित ब्लू डायमंड होटल में युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी उसे इंदौर ले जाकर गर्भपात कराया।
शादी की बात करने पर आरोपी ने मारपीट की और बदनाम करने की धमकी दी। शिकायत मिलते ही विजयनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।