चांपा। संत गुरु घासीदास चिकित्सालय, कात्रेनगर चांपा के सौजन्य से तिलक सेवा संस्थान, अफरीद (छत्तीसगढ़) में आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत चिकित्सालय की टीम ने विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, दंत परीक्षण एवं पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किया। इस दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं।
विदित हो कि तिलक सेवा संस्थान द्वारा निर्धन एवं असहाय परिवारों के बच्चों को निःशुल्क आवास, भोजन एवं शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि संत गुरु घासीदास चिकित्सालय, कात्रेनगर द्वारा प्रति सप्ताह समीपस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समाज के वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा रही हैं। इसी सेवा अभियान की कड़ी में आज आवासीय विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधन ने चिकित्सालय टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के स्वास्थ्य और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

