असिस्टेंट टीचर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी…ऐसे करें चेक

दिल्ली। डायरेक्टरेट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (DEE), असम ने असिस्टेंट टीचर्स भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। लोअर प्राइमरी (LP) और अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों के असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर के पदों के लिए घोषित यह परिणाम अब उम्मीदवार DEE की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर देख सकते हैं। यह रिजल्ट विज्ञापन-A (संख्या E-383723/117 दिनांक 26/12/2023) और विज्ञापन-B (संख्या E-383723/124 दिनांक 26/12/2023) के अंतर्गत प्रकाशित किया गया है।

DEE की अधिसूचना के अनुसार फाइनल रिजल्ट जारी होते ही पहले जारी की गई प्रोविजनल मेरिट लिस्ट स्वतः रद्द हो गई है। अब किसी भी उम्मीदवार को प्रोविजनल लिस्ट के आधार पर नियुक्ति का दावा करने की अनुमति नहीं होगी।

फाइनल रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के लिए ओरिएंटेशन और औपचारिक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम 9 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। टी ट्राइब्स (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग से नियुक्ति वितरण कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।

Assam DEE Teacher Result 2025 देखने की प्रक्रिया

  1. DEE असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर “Final Result for the Post of Teachers of LP and UP Schools against Advts dated 26/12/2023” लिंक चुनें।
  3. LP या UP स्कूल के लिए संबंधित लिंक का चयन करें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए DEE की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *