तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी, बीमार एसआई की पत्नी से लाखों रुपये और गहने लेकर फरार

बालोद, छत्तीसगढ़। बालोद जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले की झलमला गांव निवासी धनेश्वरी ठाकुर के घर दो महिलाएं आईं और तंत्र विद्या का झांसा देकर उनसे 1.67 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के गहने ठगकर फरार हो गईं।

घटनाक्रम:

  • धनेश्वरी ठाकुर के पति बेमेतरा जिले में एसआई के पद पर तैनात हैं और लंबे समय से बीमार हैं।
  • दो महिलाएं पहले तीखुर और शहद बेचने के बहाने घर पहुंचीं और वहां घर की स्थिति का जायजा लिया।
  • महिलाओं ने पत्नी को समझाया कि उसके पति की बीमारी तांत्रिक विधि से ठीक हो सकती है।
  • अगले दिन महिलाएं एक तांत्रिक को साथ लेकर आईं और दावा किया कि घर में जादू-टोना है। इसके लिए घर में रखे सभी गहने और नगदी देवी को चढ़ाना होंगे, बाद में वापस कर देंगे।
  • परिवार डर गया और महिला ने 1.67 लाख रुपये नगद, दो सोने के मंगलसूत्र और चांदी की पायल दे दी।

ठगी का खुलासा:

  • महीनों बीत जाने के बाद न तो पति ठीक हुआ और न ही तांत्रिक व महिलाएं वापस आईं।
  • महिला ने बालोद थाने में तीनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस की प्रतिक्रिया:

बालोद थाना प्रभारी सिसुपाल सिन्हा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *