टीआरपी डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी प्रदान कर दी है। रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्हें एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की उम्मीद है, जो लोकतंत्र को मजबूत करेगा और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद शुरू हो रहा यह सत्र राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अनुमान है कि कई मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिलेगी। विपक्ष एसआईआर तथा हरियाणा और महाराष्ट्र में कथित मतदान धोखाधड़ी के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति अपना सकता है।