कोरबा, छत्तीसगढ़। हरदीबाजार क्षेत्र के कोरबी-धूतरा गांव की एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए डायल 112 पर कॉल की गई थी। सूचना मिलने पर महतारी एक्सप्रेस की गाड़ी चालक भुवन पाल के पास भेजी गई।

लेकिन घटना के बीच रास्ते में चालक शराब पीकर सो गया। वाहन सड़क पर खड़ा होने की सूचना ग्रामीणों को मिली, जिन्होंने मौके पर जाकर देखा कि चालक गाड़ी में ही सो रहा है। ग्रामीणों ने चालक को जगाया और गाड़ी को सड़क किनारे किया। इस दौरान चालक का वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया।
कार्रवाई
- घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी गई।
- भुवन पाल को स्वास्थ्य विभाग की नियोक्ता इकाई ने चालक पद से सेवा समाप्त कर दिया।
- विभाग ने कहा कि महतारी एक्सप्रेस वाहन 102 आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत आता है और इस प्रकार की लापरवाही गंभीर कृत्य मानी जाती है।
- आदेश में स्पष्ट किया गया कि इस तरह की लापरवाही पर कोई माफी नहीं है।
यह घटना स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं में गहन जांच और जिम्मेदारी के महत्व को दोबारा रेखांकित करती है।